Hindi, asked by rvaishnovee, 8 months ago

रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए अपने भाई को पत्र लिखो।
class 9
Hindi in (40-50) words​

Answers

Answered by payalmanghnani11
1

Explanation:

आदरणीय/प्रिय भैया,

सादर नमस्कार,

मैं तुम्हारी लाडली बहन यहांपर खुश हूँ और आशा करती हूँ कि आप सभी वहांपर बहुत खुश होंगे। आने वाले सप्ताह में राखी का त्यौहार आने वाला है और आप सभी जानते हैं कि राखी का त्योहार हमारे घर में ढेर सारी खुशियां लाता है, राखी का त्यौहार हम सभी के लिए बड़ा शुभ दिवस होता है। खत लिखने का कारण यह था कि, आने वाले राखी के शुभ दिवस पर और इन बेहतरीन खुशियों में, मैं शामिल नहीं नहीं हो सकती। बड़े अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है पर क्या करू मेरी ठीक उसी सप्ताह मे परीक्षा शुरू होने वाली है और आप सभी जानते हैं कि मुझे पढ़ लिखकर बहुत आगे जाना है और जिंदगी में कुछ कर दिखाना है। मेरे प्यारे भैया का, माँ और पापा का सपना पूरा करना है, इसलिए मैं नहीं आ सकती।

माँ और पापा को मेरा प्रणाम कहिएगा मेरा ढेर सारा प्यार। अपना ख्याल रखना, आपको राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आप की प्यारी/लाडली बहन...

Answered by aaliyakhan53
2

Answer:

42, नेहरू स्ट्रीट

आनंद विहार,

नई दिल्ली ।

दिनांक = 29-5-2018

प्रिय अजित

सप्रेम नमस्कार ।

सबसे पहले मुझे माफ करना क्योंकि इस बार के रक्षा बंधन में मैं तुम्हारे साथ नहीं हूँ । पर तुम चिंता मत करों मैंने तुम्हें एक प्यारी सी राखी इस पत्र के साथ भेज रही हूँ ।इसे पहन लेना और एक पत्र गिफ्ट के रुप में भेज देना । और उसमें माँ का और पिता का स्वास्थ्य कैसा हैं , ये भी बता देना ।

तुम तो जानते ही हो कि मैं इस बार रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पा रही क्योंकि मेरा नजदीक हैं । अगर मैं इसमें पास हो गयी तो मेरी नौकरी निश्चित हो जाएगी । इसिलिए मैं यह परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती ।

माँ और पिता को मेरा प्रणाम करना । और तुम भी अपना पढ़ाई में जमकर मन लगाना ।

तुम्हारी प्यारी बहन

राखी ।

4.5

168 votes

THANKS 

231

Comments Report

shijuspta

Answer:

Explanation:

45 ‘अ’, सैक्टर 19

नौएडा (उ०प्र०)

दिनांक 23 अगस्त,………

प्रिय अंकित ,

प्रसन्न रहो !

आशा है तुम पूर्णतया स्वस्थ होगे । मैं इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए स्नेह सूत्र राखी भेज रही हैं। स्वयं न आ सकने का मुझे अत्यन्त दु:ख है। अत्यन्त विवशता के कारण ही मैं नहीं आ सकी हूँ।

मेरा प्यारा छोटा भाई   ! रक्षाबंधन एक महान् और पवित्र पर्व है। इस पर्व पर रक्षा के धागों में बहन का प्यार और मंगल कामनाएँ एकत्र करके कलाइयों में बाँधने की प्रथा युगों-युगों से इस देश में है। मैं भी अपनी मंगलकामनाओं के साथ यह राखी भेज रही हूँ। तुम इसे अवश्य अपनी कलाई में बाँध लेना।

प्रभु ! तुम्हें सुखी एवं स्वस्थ रखें । तुम्हारी प्रगति के चिन्तन में,

तुम्हारी स्नेहमयी बहन,

संगीता

Similar questions