रक्षा-बंधन स्पेशल सवाल
एक व्यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।
पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।
घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।
तो सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???
गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….
देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है ।
Answers
Answered by
0
Answer:
वह अपनी जेब में 2375/- ले गया था l
Explanation:
He carried back home 5000 Rs.
So, he must have had Rs.7000 in his pocket to gift his third sister Rs. 2000 out of that.
Now, third sister had added equal amount of money in his pocket.
This means he carried 7000/2 = 3500 Rs.in his pocket while coming to third sister house.
Now, Similarly, he had 3500 +2000= Rs. 5500 in his pocket to give Rs. 2000 to his second sister.
And, second sister has added 5500/2 = Rs. 2750 in his pocket
On the very same lines,
He must have had Rs.2750 + 2000 = Rs. 4750 in his pocket to gift his first sister Rs. 2000.
Even first sister added same amount.
So, amount he had in his pocket was 4750/2 = Rs. 2375
Similar questions