रक्षक मेखला क्या होता है l
plz answer me easy way
Answers
Explanation:
अनुरोध हेतु धन्यवाद। आपका आशय कहीं साधना में खींची गई सुरक्षा रेखा से तो नहीं । यदि यही हो तो इसका अर्थ होता है साधक/ साधिका की सुरक्षा हेतु खींचा गया घेरा। क्या होता है जब भी हम साधना में रत होते हैं तो इस संसार से कट जाते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि हम अदृश्य जगत या सूक्ष्म जगत के संपर्क में चले जाते हैं जो हमारे लिए अनजाना एवं अपरिचित, अदृश्य है जिसके विषय में कुछ भी कहना कठिन है जो हमारा अहित कर सकती है और कभी2 मृत्यु या पागलपन की स्थिति भी बन सकती है अतः इस प्रकार की अनहोनी से सुरक्षा हेतु साधना से पूर्व एक सुरक्षा घेरा बनाया जाता है जिसके भीतर रहकर साधना करने से कोई भी अनिष्ट सम्भव नहीं है।
इसमें देवी- देवताओं के विभिन्न कवच, मंत्र आदि आते हैं। एक ही सुरक्षा घेरा सभी छोटी- बड़ी साधनाओं में काम कर सकता है पर कुछ विशिष्ट साधनाओं में यह बदल भी जाता है जिसका निर्देश गुरुदेव या मार्गदर्शक के ऊपर निर्भर करता है।
Answer:
thank you
Explanation:
this is right answer