रक्त के विभिन्न कारण शरीर में क्या-क्या भूमिका आदि करते हैं
Answers
हमारे शरीर के लिए रक्त का अत्यधिक महत्व है इसमें छोटे- बड़े कई तरह के कण होते हैं |मसलन कुछ लाल, कुछ सफेद तो कुछ ऐसे हैं जिनका कोई रंग नहीं होता है |इन्हीं कारणों से रक्त कण बिंबाणु कहलाते हैं |रक्त की एक बूंद में लाल रक्त कण लाखों की संख्या में विराजमान होते हैं |इसी कारण रक्त हमें लाल दिखाई देता है |ये रक्त कण हमारे स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग कार्य करते हैं |इसके ये कण सांसो द्वारा लिए गए ऑक्सीजन को शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं|
रक्त में सफेद कण का भी महत्वपूर्ण भूमिका है |यह कण रोगाणुओं से हमारे शरीर की रक्षा करते हैं |बायोबेक्टर चोट लगने पर रक्त जमाव क्रिया में मदद करते हैं |रक्त के तरल भाग योजनाकार में स्थित विशेष तरह का प्रोटीन रक्तवाहिका की कटी- फटी दीवार में जाला बुनता है |जीवाणु इस जाले से चिपक जाते हैं जिससे दीवार में आई दरार भर जाती है और खून का बहना रुक जाता है |