Science, asked by kpsillu80, 1 month ago

रक्त और समुद्री जल _____होते है। दोनो मिश्रण है, दोनो यौगिक है, रक्त एक मिश्रण है जबकि समुद्री पानी एक यौगिक ही, रक्त एक यौगिक है जबकि समुद्री पानी एक मिश्रण ही​

Answers

Answered by shishir303
0

रक्त और समुद्री जल ...मिश्रण... होते हैं।

➲ दोनों मिश्रण हैं।

❝रक्त और समुद्री जल दोनों मिश्रण होते हैं। मिश्रण उस पदार्थ को कहते हैं, जो दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों अथवा यौगिकों से मिलकर बना होता है। समुद्री जल जल एवं सोडियम क्लोराइड से मिलकर बनता है। समुद्री जल में से सोडियम क्लोराइड को वाष्पीकरण या आसवन विधि द्वारा जल से अलग किया जा सकता है। उसी तरह रक्त कई प्रकार के शुद्ध पदार्थों का मिश्रण है, जिसमें जल की भी मात्रा होती है, हालांकि रक्त के पदार्थों को अलग नहीं किया जा सकता। रक्त और समुद्री जल दोनों विषमांगी मिश्रण का उदाहरण है। ❞

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions