Science, asked by aayushkalra7723, 1 year ago

रक्तातील तांबड्या पेशींचा नाश होणे हे कोणत्या रोगाचे लक्षण आहे?
क्षयरोग
मलेरिया
नारू
मोतीबिंदू

Answers

Answered by Theusos
6
Hi friend here is your answer

________________________________________

रक्तातील तांबड्या पेशींचा नाश होणे हे मलेरिया रोगाचे लक्षण आहे

_______________________________________

Hope it helps you.............!!
#TheUsos
Down Since
Day One Ish
Answered by payalchatterje
0

Answer:

रक्तातील तांबड्या पेशींचा नाश होणे हे मलेरिया रोगाचे लक्षण आहे |

मलेरिया रोग एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। इस प्रजाति के मच्छर बारिश के मौसम में अधिक होते है। क्यूंकि बारिश का पानी अधिक दिनों तक जमा होने की वजह से दूषित हो जाता है और यही इसी प्रजाति के मच्छर की उत्पत्ति होती है। मलेरिया के मच्छर के काटने की वजह से व्यक्ति को बुखार और सिर दर्द आना शुरू हो जाता है। कभी कभी यह बुखार कम हो जाता है तो दुबारा आ जाता है। एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने की वजह से इसका डंक का जीवाणु रोगी के रक्त में प्रवेश करके कोशिकाओं को प्रभावित करता है। उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटीबंधिय क्षेत्रों जिसमे सब सहारा अफ्रीका और एशिया के अधिकतर देश शामिल है यहां मलेरिया रोग पाया जाता है। भारत देश में यह रोग पूरे वर्ष पाया जाता है लेकिन बारिश के मौसम के समय इसका संक्रमण अधिक हो जाता है।

मलेरिया के लक्षण:

मलेरिया के लक्षण अधिक है लेकिन एक ही मरीज में सभी ये लक्षण दिखाई दे यह जरूरी नहीं है।

1. बुखार आना

2. सिर दर्द होना

3. उल्टी होना

4. मन का मचलना

5. ठंड लगना

6. चक्कर आना

7. थकान लगना

Similar questions