Hindi, asked by bboy10320, 2 days ago

रखी मिलने की खुशी जाहिर करते हुए अपनी बहन को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by amankanojiya178gmail
1

Answer:

प्रिय बहन_____

सस्नेह स्मरण

आज रक्षाबंधन का पर्व है इस पावन पर्व पर तुम्हारी भेजी हुई रखी बांधकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं ।

इस रखी का तार- तार मेरे हृदय में चित्रित हो गया है मै उस परम पिता पमेश्वर से प्रार्थना करता हूं वह मेरी छोटी बहन को दीर्घायु प्रदान करे उसका जीवन सभी सुख- सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए।

मै आशा करता हूं कि मैं इस छोटी बहन के सुख सुविधाओं के क्षणों मे अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकू घर मे सबको मेरा प्यार देना शेष कुशल है

तुम्हारा भाई

_____

Similar questions