।
रख
रिकी
र
क
Svinger Loretto Girls School
Half yearly examination
3
Subject - Hindi
Time-3 hours
NALL-30
नोट- सभी प्रश्न अनिवार्य है:
सामान्य निर्दश:-
१ इस प्रश्न पल
में चार खण्ड है- क,ख, ग और था।
चारों खण्डों के प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
म
प्रत्येक खण्ड के उत्तर नमशः. दीजिए।
खण्ड'क'
प्रश्न-1 निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पदिर और प्रश्नों के उत्तर
लिखिर:-
सामागिक समानता से अभिप्राय यह है कि सामाजिक क्षेत्र में मनुष्यों में, जाति, धर्म, पेशे आदि के आधार पर पक्षपात नहीं
लिया जाए। सन लोगों को एक समान समझ जाए। सबको एक जैसी सुविधाएँ दी जाएं। हमारे देश में सामाजिक समानता का
अभाव है। जाति-प्रथा के कारण करोड़ों व्यक्ति अकूत के रूप में यहिष्कृत हैं, उन्हें सामाजिक अधिकारों से वंचित कर दिया
गया है। इस प्रकार की असमानता का दूर होना आवश्यक है। नागरिक समानता का अर्थ है कि राज्य में नागरिकों को समान
अधिकार प्राप्त हों। गरीब-अमीर तथा ऊंच-नीच का कोई भेद-भाव न किया जाए। कोई भी अपराधी दंड से नहीं बच सके।
राज्य के प्रत्येक नागरिक को राज्य कार्य में समान रूप से भाग लेने का, मत देने का, सरकारी नौकरी प्राप्त करने का राधा
राज्य के उच्च पद को अपनी योग्यता के बल पर प्राप्त करने का अधिकार राजनीतिक समानता का घोतक है।
(क) सामाजिक असमानता का दुष्प्रभाव क्या है?
2
(ख) सामाजिक समानता का क्या अभिप्राय है?
2
(ग) असमानता में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है?
(घ) इस गणेश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?
(क) बागरिक समानता का क्या अर्थ है?
1
2
प्रश्न-2 निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर
लिखिए:
Answers
Answer:
here's your answer.......!!!
____________________________________________________________________
क) जाति-प्रथा के कारण करोड़ों व्यक्ति अकूत के रूप में यहिष्कृत हैं, उन्हें सामाजिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया है।
.......
ख) सामागिक समानता से अभिप्राय यह है कि सामाजिक क्षेत्र में मनुष्यों में, जाति, धर्म, पेशे आदि के आधार पर पक्षपात नहीं लिया जाए। सन लोगों को एक समान समझ जाए। सबको एक जैसी सुविधाएँ दी जाएं।
.......
ग) अ+समानता
.........
घ) समानता का महत्व
.........
ड़) नागरिक समानता का अर्थ है कि राज्य में नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हों। गरीब-अमीर तथा ऊंच-नीच का कोई भेद-भाव न किया जाए। कोई भी अपराधी दंड से नहीं बच सके।
____________________________________________________________________
.....
hope it helps you.....!
.....
Explanation:
....
have a great day ahead