Hindi, asked by simransetia01695, 10 months ago

ram is yug me kaha milenge pad parichay​

Answers

Answered by bhatiamona
0

राम इस युग में कहां मिलेंगे? का पद परिचय इस प्रकार होगा।

राम : व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।

इस : सार्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, विशेष्य ‘युग’।

युग : जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन।

कहाँ : स्थानवाचक क्रिया विशेषण

मिलेंगे : सकर्मक क्रिया, राम कर्ता और युग कर्म

व्याख्या :

किसी वाक्य में किसी पद के पद परिचय से तात्पर्य शब्दों का पद परिचय से होता। कोई शब्द जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद में बदल जाता है और उस पद का व्याकरण की नजर से एक परिचय होता है, उसे ही पद परिचय कहते हैं। पद-परिचय में लिंग, वचन, कर्ता, क्रिया आदि का ध्यान रखा जाता है।

Similar questions