ram
ने हनुमान को क्या निशानी दी थी ?
Answers
Answered by
1
Answer:
"देवी सीता की तलाश में हनुमान में जब लंका पहुंचे तो लंका में हाहाकार मचाने के बाद उन्होंने देवी सीता के सामने यह प्रस्ताव रखा कि हे माता आप चाहें तो मैं आपको अभी रावण के अशोका वाटिका से निकालकर प्रभु श्रीराम के पास पहुंचा दूं। ... देवी सीता ने अपना चूड़ामणि तब हनुमानजी को दिया।"
Answered by
0
Answer:
इसलिए नहीं लाए थे हनुमान लंका से सीता को
श्रीरामजी ने मुझे आपके लिए यह सहिदानी (निशानी या पहचान) दी है। ' हनुमानजी के प्रेमयुक्त वचन सुनकर सीताजी के मन में विश्वास उत्पन्न हो गया कि यह अंगूठी नकली नहीं है और यह नन्हा-सा वानर कोई राक्षसरूप नहीं है।
Similar questions
श्रीरामजी ने मुझे आपके लिए यह सहिदानी (निशानी या पहचान) दी है। ' हनुमानजी के प्रेमयुक्त वचन सुनकर सीताजी के मन में विश्वास उत्पन्न हो गया कि यह अंगूठी नकली नहीं है और यह नन्हा-सा वानर कोई राक्षसरूप नहीं है।