Ram ne ravan ko mara .mara word ka padprichy
Answers
Answered by
27
" राम ने रावण को मारा "
' मारा ' का पद परिचय निम्नलिखित है :-
मारा
• क्रिया : सकर्मक क्रिया
• एकवचन
• पुल्लिंग
• कर्तृवाच्य
• मारा क्रिया का कर्ता ' राम ' है
• मारा क्रिया का कर्म ' रावण ' है
• भूतकाल
नोट :-
पद परिचय : शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य
कहते है । उसी वाक्य में प्रयोग होने वाले शब्द
को ' पद ' कहा जाता है । वाक्य में युक्त शब्दों
( पद ) को व्याकरण के दृष्टी से परिचय करना
ही ' पद परिचय ' कहलाता है ।
पद परिचय करने का तरीका -
• सर्वप्रथम , निम्नलिखित पद का प्रकार
बताए । जैसे :- संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया ,
अव्यय , विशेषण ।
• फिर उनके भेद बताए।
• फिर वह पद का लिंग बताएं ।
• उस पद का कर्ता , कर्म और क्रिया को
बताए।
Similar questions