Ram Ram ji..
Please answer
Answers
Ram Ram ji.....
.
.
your answer.....
- gamla
- mitti
- beej
- pani
- dhup
- hawa
- ankurit
- chota sa paudha
- ped...tree
Answer:
Ram Ram Ji (good morning)
शिक्षा निदेशालय , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र , दिल्ली
Cohort 1 Group 3 वर्कशीट -11 दिनांक - 17-07-2020
कक्षा -6 to 8 विद्यार्थी का नाम - .............
कक्षा अध्यापक का नाम .............
1. सीमा ने वीज से पौधा बनने की विकास प्रक्रिया अपनी सहेली को सुनाई । उसने बताया कि बीज छोटा , गोलाकार या अंडाकार होता है । जब बीज बोया जाता है तो एक नया पौधा बनता है । नीचे रिक्त स्थानों में चित्र और दिए गए संकेतों के आधार पर उचित शब्द भरिए ।
( अंकुरित बीज . हवा , गमला , पानी , मिटटी, सूरज का प्रकाश , पौधे , अंकुर )
एक गमला में मैंने कुछ मिट्टी ली। उसमें मैंने कुछ बीज डाले।उन बीजों को उगने के लिए पानी दिया। पौधों को उगने के लिए सूरज का प्रकाश और हवा चाहिए । बीज -अंकुर हो गए और अंकुरित बीज मिट्टी से बाहर आ गया । कुछ दिनों में एक सुंदर पौधा ने जन्म लिया ।
2. आपके घर में पाए जाने वाले किन्ही 10 बीजों के नाम लिखिए ।
- चना
- मटर
- गेहूं
- धान
- दाल
- बाजरा
- जौं
- राज़मा
- धनिया
- लहसुन
आदि।
3.बीज से पौधा बना , इसे चित्र बनाकर दिखाइए ।
hope this will help you.