Hindi, asked by gudiya2818, 3 months ago

'रमेश ने महेश को पैसे दिये।' वाक्य में कारक का कौन-सा भेद

है?

Answer:

A

B

अधिकरण कारक

अपादान कारक

करण कारक

सम्प्रदान कारk​

Answers

Answered by jitenderthakur34
2

संप्रदान कारक

........................................

Answered by payalchatterje
0

Answer:

'रमेश ने महेश को पैसे दिये।'वाक्य में कारक का सम्प्रदान कारक भेद है l

कारक के बारे में अधिक जानें:आकृति विज्ञान के सन्दर्भ में किसी संज्ञा या सर्वनाम के वाक्य, मुहावरे या वाक्यांश में क्रिया के साथ संबंध के अनुसार होने वाले परिवर्तन को कारक कहते हैं। अर्थात व्याकरण में संज्ञा या सर्वनाम शब्द की वह अवस्था जिससे वाक्य में क्रिया के साथ उसका संबंध प्रकट होता है, कारक कहलाती है।जिस प्रकार संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से सम्बन्ध ज्ञात होता है, वह कारक कहलाता है। कारक बताता है कि वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का क्या कार्य है। कारक कई रूपों में प्रकट होते हैंकारकों की संख्या और कारक के अनुसार शब्द का अर्थ भाषा से भाषा में भिन्न होता है। संस्कृत और अन्य प्राचीन भारतीय भाषाओं में आठ कारक हैं। जर्मन भाषा में चार कारक हैं।कारक विभक्ति - संज्ञा या सर्वनाम कारक के अनुसार शब्दों के रूप को बदलने के लिए कहा जाता है।

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions