रमदान के महीने मैं विद्यालय के समय परिवर्तन की सूचना लिखिए
Answers
सूचना लेखन
प्रिय छात्रों और शिक्षकों ,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जैसा हम सब जानते है रमदान का महिना चल रहा है यह महिना हम सब के लिए बहुत अहमियत रखता है | इस महीने विद्यालय के समय परिवर्तन किए गए है | सोमवार 25 मार्च से विद्यालय सुबह 9 बज़े से 2 बज़े कर दी गई है | आप से निवेदन है सोमवार से आप सब इसी समय पर विद्यालय आए |
आज्ञा से ,
प्रधानाचार्य ,
गोल्डन पब्लिक स्कूल ,
शिमला |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14533788
सूचना लेखन?
विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं
कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
कविता में आकाश में उड़ने का भाव यह है कि मैं तुमने जीवन की वास्तविकता को जाने बिना तुम्हें उड़ने नहीं दूंगा | आज तक तुम्हारा जीवन कल्पनाओं में आधारित था , अब मैं तुम्हें कल्पनाओं में उड़ने नहीं दूंगा | जीवन में बिना सोचे समझ कर उड़ने से वास्तविकता का ज्ञान नहीं हो पाता है।