Hindi, asked by harshitanahata2759, 9 months ago

(४) रमज़ान कौन था ? उसके चरित्र की विशेषताओं पर प्रकाश
डालिए।

Answers

Answered by akm26381
0

Explanation:

बात अठन्नी की कहानी के मुख्य पात्र है : रसीला, इंजीनियर जगत बाबू , मजिस्ट्रेट शेख साहब, रमजान। रसीला :इस कहानी का मुख्य पात्र रसीला , एक इंजीनियर जगतबाबू के घर मात्र दस रुपया की मासिक तनख्वा पर नौकरी करता था। रसीला के बच्चे , पत्नी और पिता गाँव मे रहते है जिनका पालन पोषण रसीला के भेजे गए पैसों से होता था। रसीला स्वभाव से सीधा सादा और अपने परिवार को प्रेम करने वाला होता है । उसे झूठ बोलना नहीं आता था। वह स्वाभिमानी भी था इसलिए कर्ज अदा करने के लिए प्रयास करता था। एक अच्छा मित्र, जिम्मेदार बेटा, पिता एवं पति था। इंजीनियर जगतबाबू: इंजीनियर जगतबाबू सरकार के लिए कार्य करते थे । नीयत से बेईमान , भ्रष्टाचार मे लिप्त एवं रिश्वतखोर थे।बहुत ही निर्दयी थे और क्षमा करना इन्हे आता ही नहीं था। मजिस्ट्रेट शेख साहब: पेशे से मजिस्ट्रेट थे शेख साहब। भ्रष्टाचार मे लिप्त एवं रिश्वतखोर थे। रमजान:रमजान शेख साब के घर नौकर था। रमजान एक सच्चा मित्र था। दूसरों की सहायता करना इसे अच्छा लगता था। भाईचारे एवं मित्रता की एक मिसाल था l

Similar questions