Hindi, asked by rishika921, 9 months ago

Rami ki chachi ko gao vale kis naam se bulate thea hindi ncert class 7

Answers

Answered by abdul9719
6

Answer:

dhanno

धननो

Please follow me

Mark me as brainliest

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

रामी की चाची को गाँव वाले "धन्नो" नाम से बुलाते थे।

Explanation:

  • प्रस्तुत प्रश्न ‘दादी माँ' पाठ से लिया गया है।
  • लेखक 'शिव प्रसाद सिंह' जी को भी अपनी दादी माँ के साथ अपनी स्मृतियों की याद तभी तरो – ताज़ा हुई है।
  • 'दादी माँ' पाठ, लेखक शिव प्रसाद और उनकी दादी माँ के बीच घनिष्ट आत्मीय संबंध की कहानी है।
  • लेखक की दादी माँ ममता, स्नेह, दया, की  प्रतिमूर्ति थी । जो लेखक से बहुत स्नेह  करती थीं ।
  • लेखक की यह कहानी उनकी दादी माँ के प्रेम और सम्पर्ण को समर्पित है। दादी माँ लेखक के परिवार के हर कठिन परिस्थिति में बहुत धैर्य के साथ उनके साथ छाया के समान रहती थीं।
  • उनकी ममता की छाया के नीचे लेखक को कभी दुख का अनुभव नहीं हुआ था।
  • शिवप्रसाद सिंह ने इस कहानी के माध्यम से बड़ों के महत्व को उजागर किया है।
  • सारा कामकाज दादी माँ के देखरेख में होता था। ऐसे ही एक दिन दादी, रामी की चाची , (जिन्हें गाँव वाले "धन्नो" नाम से बुलाते थे।) पर वह बिगड़ रही थी।  क्युकि रामू की चाची ने दादी से पैसे लिए थे ,जो की फसल करने पर चुकाने की बात हुई थी।
  • बेटी की शादी होने के कारण "धन्नो" उधार के पैसे देने में असमर्थ थी। कई दिन बाद लेखक को एक दिन रास्ते में रामी की चाची से पता चला कि दादी ने सारा उधार माफ़ कर दिया है ,साथ ही १० रुपये का नोट भी दिया है। अतः वह बहुत खुश थी।

#SPJ2

Similar questions