रन्ध क्या है? रन्ध के कार्य लिखिए।
Answers
रंध्र (stomata) प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) तथा श्वसन (respiration) के दौरान गैसीय आदान-प्रदान में सहायक होता है। ... वाष्पोत्सर्जन (transpiration) के दौरान भी जलवाष्प रंध्र (स्टोमेटा) से होकर ही बाहर निकलती है। ★★ रंध्र (stomata) पत्ती की वाह्य त्वचा एपिडर्मिस (epidermis) में उपस्थित होता है
रंध्र के मुख्य कार्य:
(i) वाष्पोतसर्जन व
(ii) गैसों का आदान-प्रदान
वाष्पोतसर्जन के दौरान जल वाष्प भी रंध्रों द्वारा ही बाहर नकलती है।
प्रकाश संश्लेषण एवं श्व्सन के दौरान वातावरण से वैट विनिमय द्वारा रंध्रों द्वारा ही होता है।
रंध्र (stomata) :
पत्ती की वाह्य त्वचा एपिडर्मिस (epidermis) के नीचे के कई छिद्रों (pores) को रंध्र (स्टोमेटा ) (stomata) कहा जाता है।
रंध्रों के मुख्य कार्य हैं (Functions of Stomata):
- रंध्र के खुलने (Opening) और बंद (closing) होने से पौधों और वातावरण के बीच गैसीय विनिमय (gaseous exchange) में मदद मिलती है।
- यह वाष्पोत्सर्जन (transpiration) और जलवाष्प (water vapour) के रूप में अतिरिक्त पानी को हटाने में मदद करता है।
- रात में रंध्र बंद होने से रोम छिद्रों से पानी नहीं निकल पाता है।
- रंध्र नमी का संतुलन बनाए रखता है।
- रंध्र (stomata) प्रकाश संश्लेषण (photosynthesis) के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड () को ग्रहण करने और ऑक्सीजन () छोड़ने में सहायक होता है।
Learn more on Brainly:
रंध्र क्या है? रंध्रों के दो कार्य बताइए।
https://brainly.in/question/13235804
रंध्र के क्या कार्य हैं?
https://brainly.in/question/8493649
#SPJ3