Hindi, asked by shreya4065, 9 months ago

• रसोईघर में से खाने-पीने की कुछ चीजें चुनकर लिखो-
- जो दो-तीन दिन में खराब हो सकती हैं_____ _____ ____
- हफ़्ते भर तक खराब नहीं होंगी ____ ____ ____
- महीने भर तक खराब नहीं होंगी _____ ____ ____
• अपने दोस्त की सूची देखो और उस पर चर्चा करो।
• क्या तुम्हारी सूची हर मौसम में यही रहेगी? क्या बदलेगा?
• तुम्हारे घर पर खाना खराब हो जाता है तो तुम उसका क्या करते हो?

Answers

Answered by shishir303
2

⦿ रसोईघर में से खाने-पीने की कुछ चीजें चुनकर लिखो-

  • जो दो-तीन दिन में खराब हो सकती हैं_____ _____ ____
  • हफ़्ते भर तक खराब नहीं होंगी ____ ____ ____
  • महीने भर तक खराब नहीं होंगी _____ ____ ____

▬ ऐसी खाने की चीजे, जो दो-तीन दिन में ही खराब हो जाती हैं, वे हैं….  

  • सब्जियां, दूध, ब्रेड, पका हुआ कोई भी खाना आदि।  

ऐसी खाने की चीजें, जो हफ्ते भर तक खराब नहीं होती वे हैं….  

  • चटनी, शक्करपारे, मठरी, सॉस आदि।  

ऐसी खाने-पीने की चीजें जो महीने भर तक खराब नहीं होती हैं, वे हैं…  

  • कच्चा आटा, कच्चे चावल, गुड़, सॉस, बिस्किट तथा अन्य कई तरह के कच्चे अनाज आदि।

⦿ अपने दोस्त की सूची देखो और उस पर चर्चा करो।

▬ विद्यार्थी दूसरे साथी विद्यार्थियों की सूची देखकर आपस में चर्चा करें और एक दूसरे की सूचियों की तुलना करें कि सब की सूचियों में कौन सी चीजें कॉमन है और कौन सी चीजे एक दूसरे से भिन्न है। भिन्न चीजों को अपनी-अपनी सूची में जोड़ लें।  

⦿ क्या तुम्हारी सूची हर मौसम में यही रहेगी? क्या बदलेगा?

▬ नहीं हमारी सूची हर मौसम में एक ही नहीं होगी, क्योंकि गर्मियों में खाना जल्दी खराब होता है। सर्दियों में खाना जल्दी खराब नहीं होता. इसलिए गर्मियों के मौसम में हमारी सूची बदल सकती है।  

⦿ तुम्हारे घर पर खाना खराब हो जाता है तो तुम उसका क्या करते हो?

▬ हमारे घर पर यदि खाना खराब हो जाए तो हम उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं। हमारे घर पर जो खाना खराब नहीं होता, लेकिन बासी होता है तो उसे हम अपने पालतू जानवरों को खिला देते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खाएँ आम बारहों महीने”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -4)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

"• क्या तुम्हारे घर पर कोई अचार बनाता है? कौन-सा अचार, कौन बनाता है? उन्होंने यह तरीका किससे सीखा?  

•तुम्हारे घर में बनने वाले किसी एक अचार बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है? अचार बनाने का क्या-क्या तरीका है?  

• पापड़, चटनी, बड़ियाँ, सॉस आदि तुम्हारे यहाँ कैसे बनाते हैं?  

• पुणे से कोलकाता तक रेलगाड़ी से जाने में दो दिन लगते हैं। अगर तुम्हें उस सफ़र में जाना हो तो तुम खाने में क्या ले जाना पसंद करोगे? उसको पैक कैसे करोगे? सब मिलकर ब्लैकबोर्ड पर एक सूची बनाओ। सबसे पहले क्या खाओगे?"

https://brainly.in/question/16028907

• अमन को क्यों लगा कि आलू खराब हो गए हैं?

• क्या तुमने कभी ऐसा खाना देखा है जो खराब हो गया हो? तुम्हें कैसे पता चला कि वह खराब हो गया है? • प्रीति ने नीतू को आलू खाने से मना किया। तुम्हें क्या लगता है। कि यदि नीतू वह खा लेती तो क्या होता?

https://brainly.in/question/16028715

Answered by Anonymous
1

Answer:

महीने भर तक खराब नहीं होंगी _____ ____ ____

▬ ऐसी खाने की चीजे, जो दो-तीन दिन में ही खराब हो जाती हैं, वे हैं…. सब्जियां, दूध, ब्रेड, पका हुआ कोई भी खाना आदि।

Similar questions