Hindi, asked by hemantmehta1520, 11 months ago

• अगर डॉ. बोमोंट की जगह तुम होते तो पेट के रहस्य जानने के लिए क्या-क्या प्रयोग करते? उन प्रयोगों के नतीजे भी बताओ।

Answers

Answered by shishir303
0

⦿ अगर डॉ. बोमोंट की जगह तुम होते तो पेट के रहस्य जानने के लिए क्या-क्या प्रयोग करते? उन प्रयोगों के नतीजे भी बताओ।

▬ अगर डॉ. बोमोट की जगह हम होते तो हम पेट के रहस्य जानने के लिए कई तरह के प्रयोग करते। हम सबसे पहले यह प्रयोग करते कि डर लगने पर पेट में अजीब सी हलचल क्यों होती है और पेट में दर्द या बेचैनी क्यों होने लगती है। इस प्रयोग का परिणाम जानकर हमें डर की भावना पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती।  

इसके अतिरिक्त हम यह रहस्य भी जानने की कोशिश करते कि भूख लगने पर पेट में अजीब सी हलचल क्यों होती है, जिसे हम चूहे कूद रहे हैं, बोलते हैं। इस प्रयोग का परिणाम भी हमें हमारी जिज्ञासा को शांत करने में मदद करता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

• क्या तुमने किसी को कहते सुना है, "मेरे पेट में चूहे कूद रहे हैं।" तुम्हें क्या लगता है, भूख लगने पर सचमुच पेट में चूहे कूदते हैं?  

•तुम्हें कैसे पता चलता है कि तुम्हें भूख लगी है?  

•सोचो, अगर तुम दो दिन तक कुछ भी न खाओ तो क्या होगा?  

•क्या तुम दो दिन तक पानी के बिना रह सकते हो? सोचो, जो पानी हम पीते हैं, वह कहाँ जाता होगा?  

brainly.in/question/16028713  

तुम्हें याद होगा कि तुमने चौथी कक्षा में नमक-चीनी का घोल बनाया था। नीतू के पिताजी ने भी उसे यही घोल दिया। सोचो, उल्टी-दस्त होने पर यह घोल क्यों देते होंगे?

• क्या तुमने कभी ‘ग्लूकोज़' शब्द सुना है या लिखा हुआ देखा है? कहाँ?

•क्या तुमने कभी ग्लूकोज चखा है? उसका स्वाद कैसा होता है? अपने साथियों को बताओ।

• क्या तुम्हें या तुम्हारे घर में कभी किसी को ग्लूकोज़ चढ़ाया गया है? कब और क्यों? उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।

• नीतू की टीचर उसे हॉकी खेलते समय बीच-बीच में ग्लूकोज़ पीने को कहती हैं। सोचो, वह खेल के दौरान ग्लूकोज़ क्यों पीती होगी?

• चित्र देखकर बताओ, नीतू को ग्लूकोज़ कैसे चढ़ाया गया?

https://brainly.in/question/16028702

Similar questions