Hindi, asked by Rudrapratap9982, 9 months ago

रसखान खग बनकर कहाँ बसेरा करना चाहते हैं ?
1. यमुना के किनारे कंदब की डार पर
2. मथुरा की गलियों में
3. ग्वालों के बीच
4. अन्य ।​

Answers

Answered by ApurvaSingh12
3

Answer:

Yamuna ke kinare kadam ki dar per first option is correct

Answered by vikasbarman272
0

रसखान खग बनकर यमुना के किनारे कदंब की डाल पर बसेरा करना चाहते हैं।

  • वह उसी गोवर्धन पर्वत का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसे श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर उठाया था । वह पक्षी बनकर उसी कदंब के पेड़ पर बसेरा बनाना चाहता है । जहां श्री कृष्ण रास रचाया करते थे।
  • कवि श्री कृष्ण का सान्निध्य पाने के लिए नाना प्रकार की सुख - सुविधाएं त्यागने को तैयार है। वह तीनों लोकों के साम्राज्य का सुख आठों सिद्धियों तथा नौ निधियों के वैभव तथा करोड़ों सोने के महलों का सुख त्यागने को तैयार है।
  • कवि को श्री कृष्ण और उनसे जुड़ी हर वस्तु से विशेष लगाव है उन वस्तुओं से श्री कृष्ण की यादें जुड़ी हुई है।

रसखान मथुरा की गलियों में और ग्वालों के बीच रहकर नहीं बस ना चाहते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/20440337

https://brainly.in/question/41743013

#SPJ2

Similar questions