Hindi, asked by chandpoonam2377, 5 months ago

रसखान नंद के गाय चराने के लिए आठ सिद्धि और नौ रिद्धि का सुख क्यों त्यागना चाहते हैं​

Answers

Answered by totaloverdose10
3

Answer:

ग्वालों की लाठी और कम्बल के लिए तीनों लोकों का राज भी त्यागना पड़े तो कवि उसके लिए तैयार हैं। नंद की गाय चराने का मौका मिल जाए तो आठों सिद्धि और नवों निधि के सुख वे भुला देंगे। अपनी आँखों से ब्रज के वन उपवन और तालाब को जीवन भर निहारते रहना चाहते हैं। यहाँ तक कि ब्रज की कांटेदार झाड़ियों के लिए भी वे सौ महलों को भी निछावर कर देंगे।

Explanation:

Similar questions