रसमंजरी के लेखक कौन थे
Answers
Answer:
नंददास जी
I hope it's helpful
Answer:
रसमंजरी के रचनाकार नन्ददास है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी। हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : दलपति विजय - खुमानरासो रामकुमार वर्मा - संकेत, एकलव्य, उत्तरायण, निशीथ, आकाश गंगा, चित्तौड़ की चिता कुँवर नारायण - चक्रव्यूह, अपने सामने, कोई दूसरा नहीं, आत्मजयी, इन दिनों उदय प्रकाश - सुनो कारीगर, अबूतर कबूतर, रात में हारमोनियम, एक भाषा हुआ करती है, कवि ने कहा, दरियायी घोड़ा, तिरिछ, दत्तात्रेय के दुख, पॉलगोमरा का स्कूटर, अरेबा परेबा।