Rashtra ke Prati Hamara Kartavya
Answers
Answered by
30
हम कह सकते हैं कि, कर्त्तव्य किसी भी व्यक्ति के लिये नैतिक या वैधानिक जिम्मेदारी हैं जिनका पालन सभी को अपने देश के लिये करना चाहिये। ये एक कार्य या कार्यवाई हैं जिसका पालन देश के प्रत्येक और सभी नागरिकों को अपनी नौकरी या पेशे की तरह करना चाहिये। अपने राष्ट्र के लिये अपने कर्तव्यों का पालन करना एक नागरिक का अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता हैं। हर किसी को सभी नियमों और नियमन का पालन करने के साथ ही विनम्र और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के लिए वफादार होना चाहिए।
Answered by
10
हमारे देश में सब मनुष्य को मौलिक अधिकार प्राप्त है और वह अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग बहुत अच्छी तरह करते हैं I परंतु मौलिक अधिकार के साथ-साथ हमारा मौलिक कर्तव्य भी है कि हमें अपने राष्ट्र का आर्थिक विकास, सुरक्षा, साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। हमें अपने देश के प्रति जागरूक रहना चाहिए और बढ़-चढ़कर हमारे राष्ट्र के लिए अभियानों में भी हिस्सा लेना चाहिए। हमें कानूनों का पालन करना चाहिए हमें अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखना चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हमें हमारे ऐतिहासिक स्मारक को इमारतों आदि को सुरक्षित रखे, आजकल लोग घूमने जाते हैं और उन पर अपना नाम आदि लिख आते हैं जिनसे उनकी सुंदरता खत्म होती जा रही है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हमें यह सब न करे और दूसरों को भी करने से रोके I
Similar questions