Hindi, asked by 1Pranav, 1 year ago

Raskhan savaye meaning in hindi

Answers

Answered by ramparkash38
2
which savaye of rasakhan. ........? there are many savaye of rasakhan which one u ask?
Answered by Anonymous
4
पहले सवैये में रसखान ब्रजभूमि से मोहित है । वे अगले जन्म में भी बृजभूमि का वासी बनना चाहते है । चाहे वे ग्वाल बने , गाय बने , वन बने , बाग बने , नदी बने , पहाड़ बने , वे किसी भी रूप में बृजभूमि से जुड़ाव चाहते है ।

बृजभूमि कृष्ण की भूमि है । कवि कृष्ण का अनंत भगत है ।
दूसरे सवैये में वे कृष्ण से संबंधित हर वस्तु और स्थान पर मुग्ध है । वे कृष्ण की लाठी और कम्बल पाने के लिए तीनो लोको का राज त्यागने को तैयार है । वह कृष्ण की हर चीज के लिए पागल है ।

तीसरे सवैये में एक गोपी की वंशी के प्रति ईर्षा प्रकट हुई है । गोपी कहती है की वह कृष्ण की हर चीज धारण कर लेगी सिवाय वंशी के ।

चौथे सवैये में कृष्ण की वंशी धुन और मोहिनी मुस्कान पर मुग्ध एक गोपी की मस्ती दिखाई गयी है । वह कृष्ण दर्शन के आनंद को संभल नहीं पाती ।

★ AhseFurieux ★
Similar questions