Hindi, asked by vikrantrajat24paij8l, 1 year ago

raste main gum ho gye air bag ko aparichit vyakti dwara lotane pr dhanyavad patra

Answers

Answered by mchatterjee
19

महोदय मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने मेरे खोए हुए एयर बैग को वापस सही और सुरक्षित रूप में मेरे पास पहुंचाया।

मैं किन शब्दों में आपको धन्यवाद कहूं समझ नहीं आ रहा है।

Answered by Priatouri
15

अपरिचित व्यक्ति द्वारा खोया हुआ एयर बैग लौटाने पर धन्यवाद पत्र।

Explanation:

एफ ब्लॉक  

ज्वालापुरी  

नई दिल्ली  

12.11.2019

महोदय,

इस पत्र के जरिए में आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ कि आपने मेरे खोए हुए एयरबैग को मुझे वापस लौटा दिया। यह बैग मेरे लिए बहुत ही आवश्यक था और मैं इसे एक यात्रा के दौरान बस में भूल गया था। मुझे इस एयर बैग को प्राप्त करने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी लेकिन जब एक दिन डाकिया मेरे घर आया और उसने मुझे यह यह बैग लुटाया तो मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। इस के साथ मुझे एक पत्र भी मिला जिस पर आपका नाम और पता लिखा था। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने मुझ तक मेरा एयर बैग पहुंचा दिया।

यदि भविष्य में आपको कभी भी मेरी आवश्यकता हो तो आप बेझिझक मुझे फोन कर सकते हैं मैं सदैव आपकी जरूरत के लिए तत्पर रहूंगा।

धन्यवाद

रवीश कुमार

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions