Hindi, asked by amarnathachari999, 3 months ago

रति किस रस का स्थायी
भाव है​

Answers

Answered by HaRLYQuinn
33

.

 \huge\bf\blue{प्रशन}

■ रति किस रस का स्थायी भाव है?

 \huge\bf\blue{उत्तर }

रति श्रृंगार रस का स्थायी भाव है

शृंगार मुख्यतः संयोग तथा विप्रलंभ या वियोग के नाम से दो भागों में विभाजित किया जाता है, किन्तु धनंजय आदि कुछ विद्वान् विप्रलंभ के पूर्वानुराग भेद को संयोग-विप्रलंभ-विरहित पूर्वावस्था मानकर अयोग की संज्ञा देते हैं तथा शेष विप्रयोग तथा संभोग नाम से दो भेद और करते हैं। संयोग की अनेक परिस्थितियों के आधार पर उसे अगणेय मानकर उसे केवल आश्रय भेद से नायकारब्ध, नायिकारब्ध अथवा उभयारब्ध, प्रकाशन के विचार से प्रच्छन्न तथा प्रकाश या स्पष्ट और गुप्त तथा प्रकाशनप्रकार के विचार से संक्षिप्त, संकीर्ण, संपन्नतर तथा समृद्धिमान नामक भेद किए जाते हैं तथा विप्रलंभ के पूर्वानुराग या अभिलाषहेतुक, मान या ईश्र्याहेतुक, प्रवास, विरह तथा करुण प्रिलंभ नामक भेद किए गए हैं।

रस के प्रकार

  1. श्रृंगार रस _ रति
  2. हास्य रस _ हास
  3. करुण रस _ शोक
  4. रौद्र रस _ क्रोध
  5. वीर रस _ उत्साह
  6. भयानक रस _ भय
  7. वीभत्स रस _ घृणा, जुगुप्सा
  8. अद्भुत रस _ आश्चर्य
Similar questions