re odee
१ a bus,i on the see road
Answers
सहारनपुर में परिवहन निगम के पास रेलवे रोड पर स्टैंड के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण बसों का संचालन सड़क से किया जा रहा है। आलम यह है कि एक साथ छह से आठ बसें सड़क पर खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को परेशानी हो रही है।
ऐसे में लगातार बस स्टैंड को शहर से बाहर करने की मांग तेज होती जा रही है। रेलवे रोड पर संचालित बस स्टैंड के पास चार बसे खड़ी करने तक की अपनी जगह नहीं है।
मगर, इस बस स्टैंड से तीन सौ बसों का संचालन हो रहा है। हर दस मिनट में यहां से बसों की आवाजाही रहती है। 24 घंटे आठ से दस बसें बस स्टैंड पर मौजूद रहती हैं, जिनमें से ज्यादातर बसें सड़क के बीच में होती हैं।
स्टैंड के पास तिराहा होने के कारण भी राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई हैं। रेलवे स्टेशन से घंटाघर और जनमंच प्रेक्षागृह के सामने से होकर स्टेडियम की ओर निकलने वाले लोगों को कई जाम में फंसे रहना पड़ता है।
राहगीरों के साथ ही बसों का सड़क पर खड़े होना स्थानीय दुकानदारों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। दुकानों के सामने बसों के खड़े हो जाने से ग्राहक आने से कतराते हैं। ऐसे में दुकानदार भी अनेक बार बसों के सड़क पर खड़े होने का विरोध कर चुके हैं।
शहर में लगातार बढ़ रही भीड़ की वजह से बस स्टैंड को शहर से बाहर करने की मांग तेज होती जा रही है। अंबाला रोड स्थित बस स्टैंड की हालत भी कुछ ऐसी ही है।
अति व्यस्त अंबाला रोड पर बसों के आड़ा-तिरछा खड़ा होने से अक्सर जाम रहता है। अंबाला रोड स्थित बस स्टैंड नगर निगम की जमीन से संचालित हो रहा है। निगम इस जमीन को खाली कराने के लिए परिवहन निगम को नोटिस जारी कर चुका है। हालांकि नगर निगम की ओर से परिवहन निगम को रिमाइंडर भेजा गया है।
Explanation:
hautahywtfuaurd6rufr ycbv v g gbg9y by yvfjyggh gbfuh