Hindi, asked by RehbarKhan, 10 months ago

Real Life Hero Par Paragraph...​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

आपका क्वेश्चन गलत है ।

जिंदगी के असली मजे पर एक पैराग्राफ यह आपका सही क्वेश्चन है ।

जिंदगी के असली मजे , उनके लिए नहीं है जो फूलों की छांव के नीचे खेलते हैं और सोते हैं । बल्कि फूलों की छांव के नीचे अगर जीवन का कोई स्वार्थ छिपा है तो वह भी उन्हीं के लिए है जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं । जिसका कांट सूखा हुआ , होंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तरबतर है । पानी में अमृत वाला तत्व है , उसे वही जानता है , जो धूप में खूब तप चुका है ।‌ वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी कभी पड़ा ही नहीं है । सुख सुख देने वाली चीजें पहले भी थी और अभी भी है । फायर फैल गया है कि जो सुखों का मूल्य पहले झुकाते हैं और उनके मजे बाद में लेते हैं । उन्हें स्वाद अधिक मिलता है । ऐसे लोग जिन्हें आराम आसानी से मिल जाता है , उनके लिए आराम ही मौत है । जो लोग पाव भेजने के ख्वाब से पानी से बचते हैं , समुंदर में डूब जाने का खतरा उन्हीं के लिए है । लहरों में तैरने का जिन्हें अभ्यास है , वह मोती लेकर ही बाहर आएंगे । जिंदगी के असली मजे वही उठा पाएंगे जो परिश्रम कर पाते हैं ।

Similar questions