Hindi, asked by shivamagg638, 11 months ago

Reason behind Sankranti between two friends conversation

Answers

Answered by dcharan1150
0

मकर संक्रान्ति के अवसर पर दो मित्रों के बीच संवाद |

Explanation:

सूरज :- अरे भाई सुमन तुझे पता है, मकर संक्रान्ति क्यों मनाया जाता हैं ?

सुमन :- नहीं भाई मुझे तो नहीं पता , क्या तुझे पता हैं ?

सूरज :- हाँ ! मुझे पता हैं |

सुमन :- तो बताना |

सूरज :- मकर संक्रान्ति को लोग सर्दियों को विदाई देकर गर्मियों के दिनों की स्वागत हेतु मानते हैं | इसी दिन को किसान अपने फसल के अमल को याद करते हुए काफी ज्यादा खुश रहते हैं |

सुमन :- और भी बताना इसके बारे में|

सूरज :- अच्छा सुन ! इस दिन लोग अपने घरों के अंदर तरह-तरह के मिठाइयाँ बनाते हैं | मूल रूप से गुड से बनी चिक्की और गज़क इसमे प्रमुख हैं |

सुमन :- वह क्यों ?

सूरज :- क्योंकि ऐसा माना जाता हैं की, अगर आप इस दिन मिठाइयों को दूसरों के साथ बांटते हैं तो आपका घर खुशिओं से भर जाता है |

सुमन :- ओह ! ऐसी बात हैं | धन्यवाद मुझे मकर संक्रान्ति के बारे में बताने के लिए |

Similar questions