report on road safety rules in hindi (sadak suraksha niyam) at least 500 words.hurry please
Answers
सड़क सुरक्षा | Raod Safety | Sadak Suraksha
वर्तमान में सडक दुर्घटना की घटनाये बढती जा रही है| सरकार द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा सप्ताह मनाकर, हेलमेट अनिवार्य करके, सोशल मीडिया पर जाग्रति लाकर सुरक्षा के प्रयास किये जाते है| आम नागरिको को इसके लिए जागरूक होना होना| सर्वप्रथम हमे १८ वर्ष से कम आयु के किशोरों को वाहन चलाने से रोकना होगा| आजकल के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में सेल फोन भी हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन ध्यान रखे कभी भी गाड़ी ड्राईव करते समय सेल फोन का इस्तेमाल सकता है। अगर आप नशे में हो तो वाहन न चलाये| हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करे| दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाये|न करे| बहुत से लोगों को देखा गया है कि सुबह आफिस जाते समय, या छात्रों में स्कूल और कालेज जाते समय अपना लिखने पढने का काम जल्दबाजी में ड्राईविंग के दौरान ही निपटाने लगते है। यह बेहद खतरनाक साबित हो