Hindi, asked by aiyadrathor2268, 1 year ago

Report on vruksh ropan samaroh apne vidyalaya me samaroh in hindi

Answers

Answered by 3001711857
2

Answer:

आलापुर, अम्बेडकरनगर, 7 अगस्‍त । जयराम जनता जूनियर हाईस्कूल रामनगर के प्रांगण में ''वृक्षारोपण समग्र अभियान'' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द जायसवाल नें शिरकत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आनन्द जायसवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए। इस मौके पर राजितराम मौर्य, हरिसेवक विश्वकर्मा ,अभिषेक निषाद ,अनिल सिंह ,अरविन्द उपाध्याय ,प्रमोद गुप्ता समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य मौजूद रहे।

Similar questions