report writing annual sports day in my school in Hindi
Answers
Answer:
I don't know your questions
Report Writing on Annual Sports day in School (Hindi)
विद्यालय में वार्षिक खेल आयोजन पर एक प्रतिवेदन (हिंदी)
हमारे स्कूल सर्वाेदय बाल विद्या मंदिर में पिछले दिन 20 दिसंबर को सालाना खेल दिवस संपन्न हुआ। जिसमें हमारे स्कूल में तरह-तरह की खेलों का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी छात्रों ने अपनी पसंद के अनुसार खेलों में भाग लिया। मुझे क्रिकेट खेल पसंद है, तो मैंने क्रिकेट टीम प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। हमारी टीम ने मैच जीता भी और हमें पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त हॉकी, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, और एथलेटिक्स जैसे खेलों का भी आयोजन किया गया।
जिसमें अनेक छात्रों-छात्राओं ने भाग लिया। हर विजयी टीम को ग्यारह सौ रुपए की धनराशि और विजयी खिलाड़ी को पाँच सौ रुपये की धन राशि पुरस्कार स्वरूप मिलती थी। इसके अलावा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भी मिला। हमारी टीम को भी ग्यारह सौ का पुरस्कार मिला। साथ ही हम लोगों को भी ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र भी मिला। यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा और यह पुरस्कार पाकर बड़ी खुशी हुई। कुल मिलाकर हमारे स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन मजेदार रहा। अब मुझे अगले साल होने वाले आयोजन का इंतजार है।