Hindi, asked by deepshikhamishra786, 1 year ago

report writing on independence day celebration in our school in hindi

Answers

Answered by saritagupta92
3

Answer:

15 अगस्त को बड़े सवेरे हम सभी लोग पानी की टंकी के निकट बस अड्‌डे के पास रामलीला मैदान में एकत्र हुए । कुछ देर बाद शिक्षक भी आ गये । हम लोगों को चार दलों बांट दिया गया । प्रत्येक दल के साथ 6-6 शिक्षक थे । यह दल शहर के अलग-अलग भागों में प्रभात फेरियां लगाने के लिए निकल पड़े ।रास्तेभर हम राष्ट्रीय गान गाते रहे तथा ‘महात्मा गांधी की जय’ भारत माता की जय जैसे नारे लगाते रहे । इस तरह गाते-बजाते और अपनी राष्ट्रीय भावनाओं को व्यक्त करते हुए हम लोग लगभग साढ़े सात बजे स्कूल पहुंच गए । स्कूल में एक लम्बा सफेद खम्बा गाड़ा गया था, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज बंधा था ।

हम सब उसी खम्भे के चारों ओर खड़े हो गए । हम लोगों को अपनी-अपनी कक्षा के बालकों के साथ खड़ा होना था । सभी लड़के खाकी वर्दी में थे । खाकी वार्दी में पंक्तिबद्ध खड़े बालक देश पर कुर्बान होने वाले सैनिकों की टुकड़ी से लग रहे थे ।

शिक्षक हमारे पीछे खड़े थे । प्रिंसिपल के अनुरोध पर हमारे स्कूल के सस्थापक ने जो एक संत हैं, झण्डा फहराने का काम स्वीकार कर लिया । वे बड़े प्रसन्न दीख रहे थे । ठीक आठ बजे झण्डा फहराया गया । हम सब झण्डे की सलामी देने के लिए सावधान मुद्रा में खड़े रहे ।

ध्वजा-रोहण समारोह के बाद राष्ट्र-गान ‘जन-मन-गण’ गाया गया । स्काउटों के बैण्ड ने राष्ट्रधुन बजाई । सस्थापक तथा प्रिसिपल ने संक्षिप्त भाषण दिए । उन्होने अपने भाषण में स्वतन्त्रता दिवस के महत्त्व और देश के प्रति हमारे कर्त्तव्य पर प्रकाश डाला । इसके बाद रोहण समारोह समाप्त हुआ ।

इसके बाद प्रिंसिपल ने हम लोगों को खेल के मैदान मे एकत्रित होने को कहा । वहां कुछ खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रबन्ध किया गया था । यह खेल बड़े उत्साहपूर्वक खेले गए । जिन लोगों को विभिन्न खेलकूदो में प्रथम व द्वितीय स्थान मिला, उन्हें संस्थापक महोदय ने पुरस्कार दिए।

Answered by shivam221345
5

Explanation:

heya mate here is ur answer....

15 अगस्त को बड़े सवेरे हम सभी लोग पानी की टंकी के निकट बस अड्‌डे के पास रामलीला मैदान में एकत्र हुए । कुछ देर बाद शिक्षक भी आ गये । हम लोगों को चार दलों बांट दिया गया । प्रत्येक दल के साथ 6-6 शिक्षक थे । यह दल शहर के अलग-अलग भागों में प्रभात फेरियां लगाने के लिए निकल पड़े ।

रास्तेभर हम राष्ट्रीय गान गाते रहे तथा ‘महात्मा गांधी की जय’ भारत माता की जय जैसे नारे लगाते रहे । इस तरह गाते-बजाते और अपनी राष्ट्रीय भावनाओं को व्यक्त करते हुए हम लोग लगभग साढ़े सात बजे स्कूल पहुंच गए । स्कूल में एक लम्बा सफेद खम्बा गाड़ा गया था, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज बंधा था ।

हम सब उसी खम्भे के चारों ओर खड़े हो गए । हम लोगों को अपनी-अपनी कक्षा के बालकों के साथ खड़ा होना था । सभी लड़के खाकी वर्दी में थे । खाकी वार्दी में पंक्तिबद्ध खड़े बालक देश पर कुर्बान होने वाले सैनिकों की टुकड़ी से लग रहे थे ।

शिक्षक हमारे पीछे खड़े थे । प्रिंसिपल के अनुरोध पर हमारे स्कूल के सस्थापक ने जो एक संत हैं, झण्डा फहराने का काम स्वीकार कर लिया । वे बड़े प्रसन्न दीख रहे थे । ठीक आठ बजे झण्डा फहराया गया । हम सब झण्डे की सलामी देने के लिए सावधान मुद्रा में खड़े रहे

hope it helps you...

plzz mark brainliest

plzz friend mark my answer brainliest

Similar questions