ऋग्वेद में लोगों का वर्गीकरण उनके कार्य या उनकी भाषा के आधार पर किया जाता है। नीचे की तालिका में तुम छ: परिचित लोगों के नाम भरो। इनमें तीन पुरुष और तीन महिला होने चाहिए। प्रत्येक का पेशा और भाषा लिखो। क्या तुम उस विवरण में कुछ और जोड़ना चाहोगी?
नाम कार्य भाषा
Answers
ऋग्वेद में लोगों का वर्गीकरण उनके कार्य या उनकी भाषा के आधार पर किया जाता है।
नीचे की तालिका में छ: परिचित लोगों के नाम निम्न प्रकार से है :
नाम कार्य भाषा
(1) मालती → कामवाली बाई → हिंदी
(2) महेश → ड्राइवर → हिंदी
(3) रामू → दूधवाला → हिंदी
(4) राधा → फूल बेचने वाला → हिंदी
(5) पिंकी → खाना बनाने वाली → हिंदी, पंजाबी
(6) राकेश → गार्ड → हिंदी, भोजपुरी
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रें ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15659419#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक याद की हुई कविता या गीत लिखो। तुमने उस कविता या गीत को सुनकर याद किया था या पढ़कर?
https://brainly.in/question/15659884#
पता करो कि तुम्हारे विद्यालय के पुस्तकालय में धर्म के विषय पर किताबें हैं या नहीं। उस संग्रह से किन्हीं पाँच पुस्तकों के नाम बताओ।
https://brainly.in/question/15659800#
Answer:
Area of a circle = πr2
So, area = π(4.2)2 = 55.44 cm2
Circumference of a circle = 2πr
So, circumference = 2π(4.2) = 26.4 cm