ऋण पत्रों के शोधन से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer :-
ऋणपत्रों के शोधन के चार पद्धतियाँ लोकप्रिय हैं-
1. एक मुश्त राशि में भुगतान करना- जब कम्पनी अपनी इच्छा से ऋणपत्रों का शोधन ऋणपत्रधारियों को निर्धारित तिथि को अथवा इसके पूर्व इकट्ठी राशि के भुगतान द्वारा कर देती है तो इसे एक मुश्त राशि में भुगतान शोधन कहा जाता है।
2. किस्तों में भुगतान करना- यदि ऋणपत्रों के निर्गमन में यह शर्त हो कि उनका शोधन किसी वर्ष विशेष से किस्तों में किया जायेगा तो वास्तव में जिन ऋणपत्रों का शोधन किया जाता है, वे लॉटरी के द्वारा चुने जायेंगे। शेधन उसी के अनुसार या तो पूँजी से किया जा सकता है या लाभों में से।
3. खुले बाजार में ऋणपत्रों का क्रय करना- जब कोई कम्पनी अपने स्वयं के ऋणपत्र खुले बाजार में खरीदकर उन्हें तत्काल कर देती है तो इसे ऋ-पत्रों का निरस्तीकरण या खुले j में परिवर्तित करा लें। ऋणपत्रधारी लाभप्रद मानकर ऐसे विकल्प की स्वीकृती दे देते हैं तो इसे परिवर्तन द्वारा ऋण पत्रों का शोधन कहते हैं।