Science, asked by shahsiddh9845, 1 year ago

ऋतुस्राव क्यों होता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
33

उत्तर :  

यदि नारी में निषेचन नहीं हो तो अंड कोशिका लगभग 1 दिन तक जीवित रहती है। अंडाशय हर महीने एक अंडे का मोचन करता है और निषेचित अंडे की प्राप्ति हेतु गर्भाशय भी हर महीने तैयारी करता है। इसलिए इसकी अंतः भित्ति  मांसल एवं स्पंजी हो जाती है । ऋतु स्राव के समय इस परत  में चक्रीय परिवर्तन होते हैं  लेकिन निषेचन न होने की अवस्था में इस परत की भी आवश्यकता नहीं रहती । इसलिए यह परत धीरे धीरे टूट कर योनि मार्ग से रुधिर एवं म्यूकस  के रूप में बाहर निकल जाती है । इस चक्र में लगभग एक माह का समय लगता है। इस ऋतु स्राव अथवा रजोधर्म कहते हैं । इसकी अवधि दो से आठ दिनों की होती है।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Answered by aqibkincsem
7

The egg is present in the ovary in the reproductive system of a female. If that egg is not fertilised, the progesterone and estrogen levels would drop.

As result, the lining of uterus i.e. endometrium would start to break down. It causes the starting of the menstruation i.e. period.

Bleeding is generally caused by breaking of the finest blood vessels in womb as lining detaches.

Similar questions