Social Sciences, asked by deepakkr19832, 1 year ago

Rivers ka labh sortket 10 thhi

Answers

Answered by Maximus
0
1)नदियाँ , अपने साथ वर्षा का जल एकत्र कर उसे पूरे भू-भाग मे पहुंचाने का कार्य करती है।
2) नदियों के कई सामाजिक व आर्थिक लाभ है ।

3) नदियों से जीवन के लिए अति आवश्यक स्वच्छ जल प्राप्त होता है अधिकांश प्राचीन सभ्यताएं , नदियों के आसपास ही विकसित हुईं।
4)आर्थिक दृष्टि से देखे तो नदियाँ बहुत उपयोगी होती है क्योंकि उद्योगो के लिए आवश्यक जल नदियों से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।

5) कृषि के लिए , सिंचाई एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसके लिए आवश्यक जल नदियों द्वारा प्रदान किया जाता है ।
6) नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का अच्छा स्त्रोत हैं।

7)नदियां न केवल जल प्रदान करती है अपितु घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है।
8)आजकल नदियाँ का उपयोग जल परिवहन के रूप मे भी किया जा रहा है।

Similar questions