Hindi, asked by rajbhaji017, 4 months ago

Roll No.
1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए पाँच
प्रश्नों के सही उत्तर पर निशान लगाएँ।
समस्याएँ वस्तुतः जीवन का पर्याय हैं। यदि
समस्याएँ न हों, तो आदमी प्राय अपने को
निष्क्रिय समझने लगेगा । ये वस्तुतः जीवन की
प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। समस्या को
सुलझाते समय, उसका समाधान करते समय
व्यक्ति का श्रेष्ठतम तत्व उभरकर सामने आता है।
धर्म, दर्शन, ज्ञान, मनोविज्ञान इन्हीं प्रयत्नों की
देन हैं। पुराणों में अनेक कथाएँ यह शिक्षा देती हैं
कि मनुष्य जीवन की हर स्थिति में जीना सीखे व
समस्या उत्पन्न होने पर उसके समाधान के उपाय
सोचे। जो व्यक्ति जितना उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य
करेगा, उतना ही उसके समक्ष समस्याएँ आएँगी
और उनके परिप्रेक्ष्य में ही उसकी महानता का
निर्धारण किया जाएगा। दो महत्वपूर्ण तथ्य
स्मरणीय हैं-प्रत्येक समस्या अपने साथ संघर्ष
लेकर आती है। प्रत्येक संघर्ष के गर्भ में विजय
निहित रहती है। समस्त ग्रंथों और महापुरुषों
के अनुभवों का निष्कर्ष यह है कि संघर्ष से
डरना अथवा उससे विमुख होना लौकिक
एवं पारलौकिक सभी दृष्टियों से अहितकर है,
मानव-धर्म के प्रतिकूल है और अपने विकास को
अनावश्यक रूप से बाधित करना है।​

Answers

Answered by sanjaysharma363688
0

Answer:

bnssnxhjzjjagzhxjxi

Explanation:

jddhcbxnx.क्सक्स xnxndnndndnfnnfnccmcmffjfffnnfnnfndfnffffkjtj

Similar questions