Hindi, asked by ranjaykumargmo7686, 11 months ago

Rukna ki bhavvachak sangya

Answers

Answered by Zerinal
0

Answer:

Rukawat is the correct answer.

Answered by franktheruler
0

रुकना की भाववाचक संज्ञा है रुकावट

  • संज्ञा : किसी वस्तु, व्यक्ति या प्राणी के नाम, जाति को संज्ञा कहा जाता है।
  • संज्ञा के प्रकार :
  • व्यक्ति वाचक संज्ञा : किसी व्यक्ति, प्राणी या वस्तु के नाम को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहा जाता है। उदाहरण : राम, अनुज, गंगा नदी, हिमालय पर्वत, शकुंतला आदि।
  • जाति वाचक संज्ञा : संज्ञा का वह रूप जिससे किसी वस्तु या व्यक्ति या प्राणी की जाति का बोध होता हो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते हैं जैसे लड़की, नदी, पर्वत आदि।
  • भाववाचक संज्ञा : संज्ञा का वह रूप जिससे किसी की दशा का पता चलता हो या भाव प्रकट होता हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते है ।
  • भाववाचक संज्ञा के उदाहरण :
  • तुम्हारी सोच अलग है। इस वाक्य में सोच भाव वाचक संज्ञा है।
  • इमली में खटास है , इस वाक्य में खटास भाववाचक संज्ञा है।

#SPJ2

Similar questions