Chemistry, asked by chethanBC8712, 11 months ago

साबुनों की अपेक्षा संश्लेषित अपमार्जक किस प्रकार से श्रेष्ठ हैं?

Answers

Answered by Anonymous
1

संशलेशित अपमार्जक साबुन की तुलना में श्रेष्ठ शोधक है इस के निम्न कारण है

1. संश्लेषित अपमार्जक कठोर जल के साथ कार्य कर सकते हैं जबकि साबुन नहीं कर सकते हैं।

2. यह अम्लीय माध्यम में भी कार्य कर सकते हैं जबकि साबुन नहीं कर सकते हैं।

3. संश्लेषित अपमार्जक साबुनों की अपेक्षा प्रबल शोधन कारक होते हैं।

4. इनकी विलेयता साबुन से अधिक होती है।

5. यह हाइड्रोकार्बनों (पैट्रोलियम) से बनाए जाते हैं, अतः इनका उपयोग वनस्पति तेलों के बचत करता है जो साबुन को बनाने के दौरान उपयोग होते हैं।

Similar questions