Hindi, asked by simarbhurji, 4 months ago

संबंधों का संक्रमण के दौर से गुजारना इस पक्ति से आप क्या समझते हैं।
विस्तार से लिखिए (80-100 शब्दों में)​

Answers

Answered by sunakat483
2

Answer:

संबंधों का संक्रमण के दौर से गुज़रना' − इस पंक्ति का आशय है संबंधों में परिवर्तन आना। जो संबंध आत्मीयतापूर्ण थे अब घृणा और तिरस्कार में बदलने लगे। जब लेखक के घर अतिथि आया था तो उसके संबंध सौहार्द पूर्ण थे। उसने उसका स्वागत प्रसन्नता पूर्वक किया था। लेखक ने अपनी ढ़ीली-ढ़ाली आर्थिक स्थिति के बाद भी उसे शानदार डिनर खिलाया और सिनेमा दिखाया। लेकिन अतिथि चार पाँच दिन रुक गया तो स्थिति में बदलाव आने लगा और संबंध बदलने लगे।

Answered by Anonymous
5

Answer:

संबंधों के संक्रमण के दौर से गुजरने से अभिप्राय है संभव खराब होने की ओर अग्रसर होना लेखक के घर अतिथि का आगमन होता है लेखक उनका स्वागत करता है किंतु जो अतिथि 4 दिनों तक नहीं लौटा तो उनके उनके संबंध खराब होने लगते हैं जैसे-जैसे अतिथि कि सीमावर्ती है उसे और से उनके संबंध खराब होने होते चले जाते हैं जब लेख वक्त उसके चाचा बंद कर देते देता है और उसके बीच हंसी के ठहाके नहीं गुजरते शब्दों का लेनदेन विद जाता है असंभव अभी तक अच्छी रहती है जब तक हम एक दूसरे पर बोझ ना बने यही हम स्वयं स्वयं को किसी पर थोपने का यास करते हैं तो संभव का संबंधों के संग का दौर आरंभ हो जाता है

Explanation:

यही आपका सवाल का जवाब है धन्यवाद

Similar questions