सुबह 4:00 बजे उठकर पूजा करते हैं और सारा दिन काम में बीत जाता है समुच्चयबोधक चुनकर बताइए इस वाक्य में
Answers
Explanation:
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर कई समय तय किए गए हैं. ऐसे में अगर ऑफिस जाने की हड़बड़ी में आप सुबह पूजा नहीं कर पाएं हैं तो शाम को पूजा कर सकते हैं. लेकिन रात या शाम को पूजा करते समय आपको खास सावधानियों का ख्याल रखना होगा, जिससे आपके मन और जीवन में शांति बनी रहे.
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को लेकर कई समय तय किए गए हैं. ऐसे में अगर ऑफिस जाने की हड़बड़ी में आप सुबह पूजा नहीं कर पाएं हैं तो शाम को पूजा कर सकते हैं. लेकिन रात या शाम को पूजा करते समय आपको खास सावधानियों का ख्याल रखना होगा, जिससे आपके मन और जीवन में शांति बनी रहे.- आमतौर पर सूर्यास्त के वक्त ही ईश्व की आरती होती है. लेकिन अगर आप सूर्य डूब जाने के बाद या रात होने पर पूजा कर रहे हैं तो शंख और घंटियां ना बजाए. क्योंकि सूर्यास्त के बाद रात होते ही देवी-देवता सोने चले जाते हैं.
Answer:
शाम के समय चार-पांच बजे पुन: पूजन और आरती। रात को 8-9 बजे शयन आरती करनी चाहिए। जिन घरों में नियमित रूप से पांच बार पूजन किया जाता है, वहां सभी देवी-देवताओं का वास होता है और ऐसे घरों में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है।♥️
Explanation:
Jai Shiv Shambu ♥️