सुभाष चंद्र बोस के बारे में 5 लाइनें
Answers
☞सुभाष चंद्र बोस के बारे में 5 लाइनें।
______________________________________
1. सुभाष चंद्र बोस को नेता जी के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
2. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था।
3. इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था जो कि प्रसिद्ध वकील थे और माता का नाम प्रभाववती थी।
4. सुभाष चंद्र बोस ने आई सी एस परीक्षा उत्तीर्ण की पर उन्हें अंग्रेजों के अधीन कार्य करना मंजुर नहीं हुआ था।
5. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।
6. सुभाष चंद्र बोस को देश निकाला दे दिया गया था।
7. 1938 में नेता जी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए पर सहगियों के व्यवहार से तंग होकर उन्होंने 29 अप्रैल, 1939 को इस्तीफा दे दिया था।
8. सुभाष चंद्र बोस ने जय हिंद का नारा दिया था।
________________________________