Hindi, asked by namratapandey7, 10 months ago


सोचिए (मूल्यपरक प्रश्न)
-

ख. अपने उद्देश्य में सफलता पाने के लिए क्या प्रयास करने चाहिए? क्यों?

क. करोडों मील दूर स्थित ग्रह-तारे क्या मानव जीवन को प्रभावित कर पाते होंगे? ​

Answers

Answered by ps3697636
12

Explanation:

अपने उद्देश्य में सफलता पाने के लिए हमे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाना चाहिए और अपने मन में द्रढ संकल्प करना चाहिए

Answered by Anonymous
9

Answer:

\huge\bold\red{*ANSWER*}

>>>> हर किसी की सफलता की परिभाषा दूसरों से भिन्न है। इसलिए हर किसी की सफलता की व्याख्या अलग होती है। कुछ के लिए यह मन की एक अवस्था है, कुछ के लिए भौतिक सुख, तो कुछ के लिए एक निश्चित पद को पाना और कुछ के लिए समाज में कुछ बड़ा कर नाम और शोहरत पाना। मेरे विचार से सफलता कभी पूर्ण नहीं होती है बल्कि यह सापेक्ष होती है। यह सिर्फ एक अल्पविराम है, पूर्णविराम नहीं। यह अंत न होकर जीवन की यात्रा का सिर्फ एक मोड़ है। इससे कभी संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता। असल में सफलता हमेशा बेहतर करने और आगे बढ़ने का संदेश देती है। मुझे अपने जीवन में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जो अपनी सफलता से संतुष्ट हो, चाहे वह शीर्ष राजनीतिज्ञ या नामचीन व्यक्ति हो या एक सफल खिलाड़ी हो। मैंने हमेशा इन सभी को दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए ही पाया है और दूसरों की सफलता को देखते हुए एक व्यक्ति अपनी सफलता का आनंद ही नहीं ले पाता।

Explanation:

 <marquee behavior= "move"><font color= "blank aqua"><H1>Good Morning❤❤❤.... <Font></H1><marquee>

Similar questions