Science, asked by afreenahmedhuss4915, 9 months ago

सिंचाई के कौन-कौन से साधन हैं?

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

सिंचाई की आधुनिक पद्धति अभी बहुत सारी है।

जैसे

वर्तमान में सिंचाई की आधुनिक पद्धति ट्यूबवेल है।

जिसके द्वारा आज की किसान अपने खेतों में सिंचाई करते हैं।

सिंचाई की आधुनिक पद्धति अभी जहां पर जल स्रोत हैं वहां पर बांध बनाए जा रहे हैं । और फिर वहां से ढेर सारी नहरें निकलेंगे।

जोकि अलग अलग क्षेत्रों में जाकर सिंचाई का काम करेंगे। और किसानों की से बहुत बड़ी मदद मिलेगी।

सरकार अब ज्यादा बांध बनाने और नहरें निकालने में ध्यान दे रही है। और बहुत सारे योजनाएं भी किसानों के लिए चला रही है और निकाली जा रही है।

किसानों के लिए सस्ते दाम में अच्छे बीज मुहैया करवाए जा रहे हैं । जिससे किसानों को कोई तकलीफ ना हो।

सरकार किसानों का कर्ज माफ कर रही है । जिससे किसानों पर ज्यादा दबाव ना पड़े, और वह अच्छे से खेती कर सकें।

Similar questions