Hindi, asked by antaniawhite1504, 8 months ago

• सोचो, पानी में मछलियाँ डालने के लिए क्यों कहा होगा? ये मछलियाँ क्या-क्या खाती होंगी?
• पानी में तेल का छिड़काव करने को क्यों कहा गया होगा?

Answers

Answered by shishir303
0

सोचो, पानी में मछलियाँ डालने के लिए क्यों कहा होगा? ये मछलियाँ क्या-क्या खाती होंगी?

▬ पोस्टर में दी गई जानकारी के अनुसार पानी में मछलियां डालने के लिए इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह मछलियां मच्छरों के अंडों को खा जाती हैं इससे मच्छरों के अंडों को पनपने का अवसर नहीं मिलेगा और मच्छरों की संख्या नहीं बढ़ेगी।

पानी में तेल का छिड़काव करने को क्यों कहा गया होगा?

▬ पानी में तेल का छिड़काव करने से तेल पानी के पृष्ठ पर तनाव को बना देता है, जिससे मच्छरों के अंडे डूब जाते हैं और इस तरह मच्छर के अंडे पनप नहीं पाते और मच्छरों को बढ़ने का अवसर नहीं मिलता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“मच्छरों की दावत”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

किसी डॉक्टर से या अपने बड़ों से पता करो कि खाने की किन चीजों में लोहा होता है?

https://brainly.in/question/16029469  

• क्या तुमने ऐसा पोस्टर कहीं लगा हुआ देखा है?

• ये पोस्टर कौन लगाता होगा? अखबार में इस तरह के पोस्टर कौन देता होगा?

• इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है?

• तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्डों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?

https://brainly.in/question/16029482

Similar questions