• क्या तुम किसी को जानते हो जिसे कभी मलेरिया हुआ हो? कैसे पता लग पाया था कि उन्हें मलेरिया है? • उन्हें मलेरिया होने पर क्या-क्या तकलीफ़ हुई?
• मच्छरों के काटने से और कौन-कौन-सी बीमारियाँ होती हैं?
• कौन-से मौसम में मलेरिया ज्यादा फैलता है? क्यों?
• मच्छरों से बचने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? अपने साथियों से भी पता करो कि वे बचाव के लिए क्या करते हैं।
• यहाँ पर खून की जाँच की रिपोर्ट डी गई है| इसमें किन शब्दों से पता चल रहा है की मरीज़ को मलेरिया है?
Answers
◉ क्या तुम किसी को जानते हो जिसे कभी मलेरिया हुआ हो? कैसे पता लग पाया था कि उन्हें मलेरिया है?
▬ हाँ, हमारे मोहल्ले में ही रहने वाले हमारे एक दोस्त को मलेरिया हुआ था। उसे तेज बुखार हुआ था। जब उसे बुखार हुआ और डॉक्टर के पास ले गए तो खून की जांच से पता चला कि मलेरिया है।
◉ उन्हें मलेरिया होने पर क्या-क्या तकलीफ़ हुई?
▬ दोस्त को तेज बुखार हो गया था और उसे बार-बार जबरदस्त ठंड लग रही थी।
◉ मच्छरों के काटने से और कौन-कौन-सी बीमारियाँ होती हैं?
▬ मच्छरों को काटने से मलेरिया के अलावा कुछ और बीमारियां भी होती हैं, जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि।
◉ कौन-से मौसम में मलेरिया ज्यादा फैलता है? क्यों?
▬ मलेरिया का रोग बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा फैलता है, क्योंकि इस मौसम में चारों तरफ पानी हो और नमी होने से मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होता है।
◉ मच्छरों से बचने के लिए तुम्हारे घर में क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? अपने साथियों से भी पता करो कि वे बचाव के लिए क्या करते हैं।
▬ मच्छरों से बचाव के लिए हमारे घर में डीडीटी का छिड़काव किया जाता है। हम लोग अपने घर के आस-पास गंदा या साफ किसी तरह का पानी जमा नहीं होने देते। कूलर में भी नियमित रूप से पानी बदलते रहते हैं। जिन बर्तनों में पानी भरा रहता है उन्हें ढककर रखते हैं। रात में मच्छरदानी लगा कर सोते हैं या फिर मच्छरों को भगाने वाली कोइल लगाकर सोते हैं। हमारे कई दोस्तों के यहां यही उपाय किए जाते हैं।
◉ यहाँ पर खून की जाँच की रिपोर्ट डी गई है| इसमें किन शब्दों से पता चल रहा है की मरीज़ को मलेरिया है?
▬ दी गई रिपोर्ट में साफ लिखा है कि मलेरिया के जीवाणु पाये गये।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“मच्छरों की दावत”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)
इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करे..
"• अपने समूह में कूलर, टंकी, नालियों जैसी जगह (जहाँ पानी इकट्ठा होता है) साफ़ रखने के लिए पोस्टर बनाओ। स्कूल और घर के आस-पास यह पोस्टर लगाओ।
• पता करो, तुम्हारे स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करवाने की जिम्मेदारी किसकी है। यह भी पता करो कि चिट्ठी किसके नाम लिखनी है। यह कौन-से दफ्तर में जाएगी? अपनी कक्षा की तरफ़ से उन्हें अपने इलाके की सफ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए। एक पत्र लिखो।"
https://brainly.in/question/16029483
"अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
• क्या पानी में या उसके आस-पास हरी-हरी काई दिखाई दे रही है?
• तुमने काई और किन-किन जगहों पर देखी है?
• क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो।
उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
• इन्हें लगाया गया है या फिर ये अपने-आप ही उग गए हैं?
• पानी में और क्या-क्या दिख रहा है? सूची बनाओ।"
https://brainly.in/question/16029472