संचार में फीडबैक का क्या महत्त्व है?
Answers
Explanation:
संचार प्रेषक का प्राप्तकर्ता को सूचना भेजने की प्रक्रिया है जिसमे जानकारी पहुंचाने के लिए ऐसे माध्यम (medium) का प्रयोग किया जाता है जिससे संप्रेषित सूचना प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों समझ सकें यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिस के द्वारा प्राणी विभिन्न माध्यमों के द्वारा सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं संचार की मांग है कि सभी पक्ष एक समान भाषा का बोध कर सकें जिस का आदान प्रदान हुआ हो, श्रावानिक (auditory) माध्यम हैं (जैसे की) बोली
"संचार में फीडबैक का महत्त्व बर्णन किया गया है-
• फीडबैक( पश्च जानकारी) सन्देश के प्रति अभिग्राही की अनुक्रिया का अनुबीक्षण करके प्राप्त की जाती है।
• फीडबैक ही एकमात्र माध्यम है जो हमे इस बात के लिए विश्वस्त करते है कि हमारे श्रोताओं ने सन्देश को समझ लिया है।
• यदि हमें लगे की कोई गलतफ़हमी हुई है तो कम से कम हमारे पास सन्देश का पुनःसंसूचित करने के अबसर तो है।
"