Social Sciences, asked by fghdst9868, 1 year ago

सिंचित कृषि से क्या तात्पर्य है?

Answers

Answered by Anonymous
9

Explanation:

सिंचाई मिट्टी को कृत्रिम रूप से पानी देकर उसमे उपलब्ध जल की मात्रा में वृद्धि करने की क्रिया है और आमतौर पर इसका प्रयोग फसल उगाने के दौरान, शुष्क क्षेत्रों या पर्याप्त वर्षा ना होने की स्थिति में पौधों की जल आवश्यकता पूरी करने के लिए किया जाता है। कृषि के क्षेत्र में इसका प्रयोग इसके अतिरिक्त निम्न कारणें से भी किया जाता है: -

फसल को पाले से बचाने,[1]

मिट्टी को सूखकर कठोर (समेकन) बनने से रोकने,[2]

धान के खेतों में खरपतवार की वृद्धि पर लगाम लगाने,

Similar questions