Hindi, asked by randhirkumar96, 3 months ago

सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं इस कथन पर अपने विचार समझा​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं इस कथन पर अपने विचार समझा​इये।

✎... सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं, क्योंकि जब हम आपस में बातचीत करते हैं तो हमें सामने वाले व्यक्ति के विचार पता चलते हैं, उसकी सोच पता चलती है और हम उसका जवाब देने का प्रतत्न करते हैं, उसका जवाब देने की प्रक्रिया में हम उसके बात की काट के लिए तथ्यों की खोज करते हैं और उन तथ्यों के आधार पर अपने तर्क का निर्माण करते हैं। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है इसी कारण सोचने और तर्क करने के कौशल बातचीत से ही विकसित होते हैं। जब तक हम बातचीत नहीं करेंगे, हम सोचेंगे नही तो किसी से तर्क कैसे करेंगे? तर्क करने के लिए बातचीत आवश्यक है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions